बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-12 के विद्यार्थियों हेतु अलग-अलग बालक-बालिका वर्ग के अंतर्गत तीन दिवसीय बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कि बालक वर्ग के मैच के अंतर्गत फाइनल में कक्षा-12 (अ) के यश प्रताप सिंह एवं कक्षा-12 (ब) के दिव्य मोहन मिश्रा के मध्य हुए मैच में यश प्रताप सिंह ने जीत अपने नाम दर्ज की। बालिका वर्ग के मैच के अंतर्गत कक्षा-12 (अ) की अनुष्का सारस्वत एवं कक्षा-12 (ब) की दीप्ति यादव ने फाइनल खेला और अनुष्का सारस्वत द्वारा जीत हासिल की गई। इस संपूर्ण मैच का आयोजन खेल प्रशिक्षक श्रीमान ललित सिंह बजेठा द्वारा किया गया।विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि खेल विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का ही एक अभिन्न एवं अनिवार्य हिस्सा हैं। खेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। अतः विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण हमारे पाठ्यक्रम का भाग है जिसमें प्रशिक्षित होकर बच्चे सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर में भाग लेकर अपना और विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित करते है साथ ही अपने उज्ज्वल भविष्य को सँवारने का भी काम करते हैं।