बदायू क्लब में गीत-संगीत की लय,सुर, ताल पर सभी झूम उठे,दिल खोल कर दी दाद

बदायूं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केन्द्र बदायूं क्लब में कार्यकारिणी की पहल पर संगीत प्रेमियों के लिए प्रति माह सुर संगम कराओके क्लब से प्रतिभाओं को एक सुन्दर मंच दिया है, आज आयोजित सुर संगम में संगीत के शौकिया कलाकारों की प्रस्तुतियों ने अपने सुरों ने समां बांध दिया, अब संगीत प्रतिभाओं के लिए एक मंच पर आयी प्रतिभाओं के लिए प्रति माह यह आयोजन होगा,आज उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एवं राष्ट्र स्वयं सेवक संघ धर्म जागरण प्रांत प्रचारक विशाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सुरसंगम संगीत आयोजन का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बदायूं क्लब सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का केन्द्र है, ऐसे स्थान पर संगीत क्लब के गठन एवं माह में एक निरन्तर आयोजन होने से संगीत प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिलेगा, और क्लब सदस्य, अधिकारी भी अपनी भाग दौड़ की जिन्दगी में कुछ पल फुरसत के निकाल कर स्वस्थ्य मनोरंजन ले सकेंगे। रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धर्म जागरण प्रांत प्रचारक विशाल ने इस पहल के लिए क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष को बधाई देते हुए कहा, संगीत, साहित्य, कला किसी भी मनुष्य के मानसिक शांति के लिए अत्यंत महत्व रखता है, इनके सहयोग से व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ और एकाग्र रहता है, इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा उनका माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में संगीतज्ञ डॉ मदन मोहन लाल का संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश का सदस्य बनने एवं प्रसिद्ध सितार वादक मुस्तफा हसन निसार का विशेष सम्मान क्लब की ओर से किया गया। सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने कहा, जनपद के साहित्य प्रेमी जिलाधिकारी अवनीश राय एवं संगीत प्रेमी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. बृजेश सिंह सिंह के संरक्षण में ऐसे आयोजनों की श्रृंखला लगातार आयोजित की जायेगी।आयोजन में गायक गायिकाओं ने अनेक नये व पुराने गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने आज मौसम बेईमान है बड़ा गीत सुना कर वाह वाह लूटी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने भी अपनी प्रस्तुति से रंग जमा दिया, इससे पूर्व अश्विनी ने वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गायक प्रतोश शर्मा, प्रशांत दीक्षित, विशाल शर्मा, अनमोल आहूजा, सनी चौहान, अवधेश महेश्वरी, धीरज सक्सेना, सपना शर्मा, अश्विनी, मोहित, उत्कर्ष चौहान ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में सभी गायकों को सम्मानित किया गया, सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना, दीपक सक्सेना, क्षितिज शंखधार, भारत शर्मा, सर्वज्ञ गुप्ता, राहुल चौबे, पंकज शर्मा, तुषार शंखधार, आदित्य श्रोत्रिय, अनु शर्मा, अलका सागर, रवीन्द्र कश्यप, सुशील शर्मा, मयंक प्रताप आदि संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।