उझानी। नगर पालिका के उमंग पार्क में ’सजना है मुझे सजना के लिए’ तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए ग्रीन ड्रेस कोड दिया गया था, जिसमें महिलाएँ, बच्चे विभिन्न प्रकार के ग्रीन कलर के साड़ी, सूट, लहंगा इत्यादि परिधानों में सोलह श्रंृगार करके आए थे। इस महोत्सव में अनेक प्रकार के गेम, पहेलियाँ व मनोरंजन के सवाल पूछे गए। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बच्चांे ने शिव पार्वती का नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इसके अलावा सोलो डांस व ग्रुप डांस भी किए गए। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला से समा बाँध दिया। तीज क्वीन प्रतियोगिता का खिताब रेनु गोयल ने जीता, हरियाली क्वीन का खिताब वदंना वार्ष्णेय ने जीता और सावन क्वीन का खिताब रीता तुलस्यान ने जीता। जिन्हें चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल व नंदिता अग्रवाल ने क्राउन व शशे पहनाकर सम्मानित किया। अन्य प्रतियोगियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस तीज महोत्सव में झूला, रेंप वॉक, सैल्फी पाइंट इत्यादि की भी व्यवस्था थी। जिसका सभी आए हुए लोगों ने पूरी मस्ती के साथ लुफ्त उठाया। इस भव्य कार्यक्रम में सभी लोग मस्ती में सरोवर दिखे। कार्यक्रम की आयोजक पूनम अग्रवाल व नंदिता अग्रवाल थी व एकरिंग प्रिया राना, गीता मिश्रा व नताशा चांदना के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के संचालन विनय आनंद, सुश्री रितिका छाबड़ा व मिताली चांदना के द्वारा किया गया।