बीसलपुर। ए.डी. डांस एकेडमी के बच्चों ने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित दिल्ली-यू.पी.-हरियाणा परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 26 जुलाई 2025 को रेनू विद्या मंदिर (आरवीएम), खेवड़ा, मेरठ रोड, बहालगढ़, सोनीपत में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी टीमों ने हिस्सा लिया। बीसलपुर की टीम ने समूह नृत्य श्रेणी में बेहतरीन प्रस्तुति दी और निर्णायकों द्वारा प्रथम स्थान के लिए चयनित की गई। प्रतिभागी छात्र-छात्राएं – सान्या, काव्या पटेल, मान्या गंगवार, संध्या राजपूत, दिशा सक्सेना, प्राक्षी, शिवांशी और शुभी जैसवार। ए.डी. डांस एकेडमी के संपादक सुधीर ने बताया कि प्रतियोगिता में चयन से पहले बच्चों ने कई सप्ताह तक नियमित अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का मंच पर प्रदर्शन अनुशासित और आत्मविश्वास से भरपूर रहा, जिससे निर्णायक मंडल विशेष रूप से प्रभावित हुआ। प्रशिक्षकों के अनुसार, टीम पहले भी कई स्तरों पर डांस प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और यह सफलता उस अनुभव और निरंतर मेहनत का परिणाम है। आयोजकों ने बीसलपुर टीम के प्रदर्शन को सराहा और प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।