सहसवान। घर से स्कूल जाने के लिए निकले तीन छात्र-छात्राओं को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया। हादसे में एक छात्र छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही तीसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए सहसवान सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों छात्र-छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। हादसा सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सिलहरी गांव के पास हुआ है। जहां जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद नरौटा माजरा कांकसी निवासी प्रेमपाल की बेटा बेटी अंकित (11) अंशु (12)वर्ष गांव के ही महिपाल की पुत्री खुशबू (12) के साथ एक ही साइकिल पर सवार होकर नाहर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला चोई के लिए आ रहे थे।जैसे ही तीनों छात्र-छात्राएं सिलहरी गांव के पास पहुंचे।वैसे ही पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बच्चों की साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने घटना में मृत्य दोनों छात्र-छात्राओं के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया तीनों छात्र-छात्राएं एक ही साइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान सिलहरी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो बच्चों की मौत हो गई व एक गम्भीर रूप से घायल है। फिलहाल परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।तहरीर मिलने पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।