बदायूं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेपल गांव के पास रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी दो बच्चे एंव भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय युवक अपनी पत्नी, बच्चों और भतीजे के साथ कहीं जा रहा था।मृतक गोपाल 26 वर्ष पुत्र मुरारी, निवासी चमरपुरा, थाना चंदौसी, जिला संभल, रविवार सुबह बाइक से अपनी पत्नी सुमन, आठ महीने के बेटे शिवांश, तीन साल की बेटी रितिका और सात वर्षीय भतीजे अभि के साथ निकला था। जैसे ही वह वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेपल गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सुमन दो बच्चे एंव भतीजा अभि गंभीर रूप से घायल हो गये पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्नी दोनों बच्चें एंव भतीजे अभि को अस्पताल पहुंचाया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि गोपाल परिवार की रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा था। प्लंबिंग का काम कर वह बच्चों का भरण-पोषण करता था। अब दो मासूम बच्चों की परवरिश को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।