बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कछला घाट व कावड़ मार्ग के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।डीएम ने रविवार को किए गए निरीक्षण के दौरान कावड़ मार्ग के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न स्थानों पर लगायें गए विभिन्न शिविरों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा व उनका मार्ग सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है, अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें।डीएम ने कछला घाट पहुंचने पर वहां पुल से विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व घाट के दोनों छोरों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घाट पर वाच टावर, पार्किंग, सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, प्रकाश आदि की व्यवस्थाए की गई है।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।