शाहजहांपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख जम्मू और कश्मीर अध्ययन केंद्र शाहजहांपुर द्वारा आज स्वामी शुक्रदेवानंद कालेज में गोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर आरके आजाद ने कहा कि इसी दिन भारतीय सेवा ने अद्भुत पराक्रम प्रदर्शित करते हुए पाकिस्तान के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया था। लगभग 60 दिन तक चले इस युद्ध में 500 से अधिक हमारे वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था आज हम उनके बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर के विभाग संपर्क प्रमुख ईशपाल सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के समय हमारे सैनिको को अंतरराष्ट्रीय सीमा को न पार करने की हिदायत के साथ युद्ध लड़ना पड़ रहा था। पाकिस्तान की सेना ने अवैध घुसपैठ करते हुए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चोटियों पर घात लगा लिया था फिर भी वतन की रक्षा के संकल्प के साथ हमारे वीर जवानों ने जान की परवाह न करते हुए इन पर विजय प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक तथा लड्ढाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र शाहजहांपुर के प्रभारी डॉ आलोक सिंह ने उपस्थित अस्सी छात्र छात्राओं के बीच कारगिल युद्ध से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया जिसमें रश्मि मिश्रा ने प्रथम, हर्ष गुप्ता को द्वितीय तथा विमलेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।