बरेली। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के समन्वयकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज हांडा पब्लिक स्कूल, बरेली में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य शैक्षिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं की बेहतर पूर्ति करना था। बैठक की शुरुआत प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के राजेश सिन्हा और पुष्पराज सिंह द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद हांडा पब्लिक स्कूल की ओर से प्रवीन हांडा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की कार्यप्रणाली तथा उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम पी सी पी में सुधार अध्ययन केंद्रों पर संचालित पीसीपी की गुणवत्ता और प्रभाव को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। छात्रों के नामांकन में वृद्धि लाने और अध्ययन सामग्री समय पर तथा सुगमता से उपलब्ध कराने की रणनीतियाँ तैयार की गईं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, संचार उपकरणों और ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से छात्रों से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा सूचना के त्वरित प्रसार के लिए तकनीक के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया गया। बैठक में एनआईओएस से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित समन्वयकों की उपस्थिति रही, जिनमें अंकित सबलोक, विजय बहादुर सक्सेना, दमयंती कौशिक, कृति प्रसाद , अनुराग सक्सेना, संजीव गुप्ता, संदीप सिंह और अख्तर अली खान प्रमुख रूप से शामिल थे। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान जिसे वर्ष 1989 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था, देशभर में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, व्यावसायिक, प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण तथा बुनियादी शिक्षा पाठ्यक्रमों की सुविधा प्रदान करता है।