हज़रत अदनान रज़ा ने किया शान-ए-मदीना टूर एंड ट्रैवल्स का उद्घाटन

बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने बिहार कलां में शान-ए-मदीना टूर एंड ट्रैवल्स का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि की हैसियत से कार्यक्रम में शामिल हुए नबीरा-ए-आला हज़रत के पहुँचने पर भारी भीड़ ने इस्तक़बाल किया। उनके साथ बड़ी तादाद में उलामा व आरएसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भोजीपुरा से सपा विधायक शहज़िल इस्लाम और सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। आरएसी के राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती इस सेंटर के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही उमरे का पहला टूर रवाना होगा। ज़ुहर की नमाज़ के बाद आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” से हज़रत अदनान मियाँ का क़ाफ़िला निकला, जिसमें बड़ी तादाद में उलामा व आरएसी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल थे। पीलीभीत रोड पर बिहार कलां के डिवाइडर कट के पास पहुँचने पर हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती, मुहम्मद रिज़वान और उनकी टीम के साथ अक़ीदतमंदों की भारी भीड़ ने इस्तक़बाल किया। नबीरा-ए-आला हज़रत ने उद्घाटन किया और दुआ फ़रमाई। इस मौक़े पर प्रोप्राइटर हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने बताया कि हज, उमरा और ज़ियारत पर जाने वाले अक़ीदतमंदों की हर सहूलियत का इंतज़ाम किया गया है। सफ़र के दौरान उनकी सुरक्षा का भी ख़ास ध्यान रखा जाएगा। बुज़ुर्गों की ख़िदमत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही उमरा का पहला टूर जा रहा है, जिसके साथ वह ख़ुद मौजूद रहेंगे। नबीरा-ए-आला हज़रत के साथ मौलाना कमरुज्जमा, मुशाहिद रफ़त, मोहसिन हसन खान, अब्दुल लतीफ कुरैशी, राजू बाबा, हनीफ अज़हरी, सय्यद मुशर्रफ हुसैन, सईद सिब्तैनी, मोहम्मद जुनैद, मुजफ्फर अली, राशिद रज़ा, चांद रज़ा, अमिक रज़ा, गुलहसन रज़ा, शाहबाज रज़ा, काशिफ रज़ा, उवैस खान, काशिफ रज़ा, इब्ने हसन फुरकान रज़ा, मोहम्मद रज़ा, शाहनवाज़ रज़ा, गुलाम मोहम्मद, राशिद गद्दी, रेशु खान, मुजाहिद रज़ा, जाहिद गद्दी, आरिफ गद्दी, रशीद गद्दी, इरशाद रज़ा, रिज़वान रज़ा, ख़ालिद रज़ा, सोनू रज़ा, पवनीत सिंह, समीर उद्दीन ठेकेदार, इकराम, शफीक़, रिजवान, इक़रार, शफीक़, रिज़वान, आसिफ रज़ा, मौलाना निज़ाम नूरी सहित बड़ी तादाद उलामा व आरएसी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन लोगों के अलावा भोजीपुरा से सपा विधायक विधायक शहज़िल इस्लाम, सपा नेता इंजिनियर अनीस अहमद, अब्दुल क़दीर, मौलाना निज़ामउद्दीन, मौलाना नौशाद, मुफ्ती इलयास, मौलाना समर रज़वी, हाफिज फहीम अख्तर, ग़ुलाम ग़ौस ग़ज़ाली, मौलाना नसीम बरकाती, मौलाना तारीफ बरकाती, हाफिज़ अहमद रज़ा, हाफिज फिरोज़, मोइन बरकाती, मौलाना इमरान बरकाती, हाफिज तस्लीम, मुफ्ती मुनाजिर, मौलाना रियाज़ उद्दीन, नदीम अख्तर, मोहम्मद रिजवान, लियाकत उल्ला, मोहम्मद अख्लाक, हाजी शरीफ खान, सलीम मेंबर, इस्लाम उद्दीन आदि मौजूद रहे।