बरेली। पंजाबी महासभा पंजाबी महासभा पंजाबी महासभा महिला इकाई ने तीज का त्योहार बहुत धूमधाम और उत्साह से मनाया सावन में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए और एक पेड़ मां न के नाम के अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया । एक मॉडल के माध्यम से सबको पर्यावरण से संबंधित संदेश दिया कि यदि हम अपने आसपास हरियाली का वातावरण रखें और पेड़ पौधे लगाए तो हम अपने शहर के पर्यावरण के हीरो स्वयं बन सकते हैं और शहर से प्रदूषण को बिल्कुल खत्म कर सकते हैं सारी सदस्य हरे रंग के परिधान में सज कर आए और उनके लिए वेन्यू को ग्रीन थीम पर सजाया गया और सुंदर झूला भी लगाया गया सावन क्योंकि शिवाजी का महीना माना जाता है इसलिए अध्यक्ष मनीष पूजा ने बताया कि हमने शिव पार्वती जी की झांकी की विशेष व्यवस्था की जिसमें की शिव जी ने शिव स्त्रोत्र तांडव और शिव विवाह जैसे अनूठे कार्यक्रम पेश किया सदस्यों को तीज से संबंधित खेल-खिलवाई गए कार्यक्रम को सफल बनाने में सिम्मी आनंद ,डॉक्टर रश्मि सरपाल, सुमन अरोड़ा ,सोनिया सेठी, बलविंदर कौर ,रूमा गंभीर, पूजा नारंग और रश्मि सरपाल, सुमन अरोड़ा ,सोनिया शेट्टी, बलविंदर कौर , रुचि अरोरा पूनम अरोरा, गीता सेठ आदि का सहयोग रहा।