बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा क्षेत्राधिकारी हाईवे के पर्यवेक्षण में, थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मामलों से संबंधित भारी मात्रा में अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में वर्ष 2017 से वर्ष 2024 तक दर्ज कुल 227 आबकारी मामलों में जब्त की गई करीब 20 टन अवैध कच्ची, देशी और विदेशी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है, का निस्तारण नियमानुसार किया गया। यह कार्रवाई मा. न्यायालय जेएम तृतीय बरेली के आदेश दिनांक 15 जुलाई के अनुपालन में, जिलाधिकारी बरेली के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम में उपजिलाधिकारी मीरगंज, क्षेत्राधिकारी हाईवे, सहायक अभियोजन अधिकारी, थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक तथा अन्य अधिकारीगण शामिल रहे। विनष्टीकरण की प्रक्रिया नियमों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई, जिसकी वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई गई।