बरेली। श्रावण मास के अंतर्गत कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बीती रात्रि में झुमका तिराहा पर स्थापित अस्थायी पुलिस चौकी एवं पुलिस सहायता केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना सीबीगंज एवं थाना इज्जतनगर की रात्रिकालीन ड्यूटी एवं तैयारियों की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, तैनाती व्यवस्था तथा अस्थायी चौकी पर रखे गए नामांकन पर्ची रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर व आर्डर बुक समेत अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी संबंधित अधिकारियों को अभिलेखों को पूर्ण रूप से अद्यावधिक करने एवं रात्रि ड्यूटी को सतर्कता के साथ निभाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सजग एवं सतर्क रहें।