पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मड़रिया गांव में गुरुवार सुबह एक वाघिन ने दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। खेत में काम कर रही कालीचरण की पत्नी कृष्णा देवी को वाघिन ने अपना निशाना बनाया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त गांव का ही अनिल भी वाघिन के पंजों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और घायल के उपचार के लिए मुख्य च कित्साधिकारी (CMO), मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और सीनियर सर्जनों की टीम को लगाया गया। इसी बीच किसान नेता देवस्वरूप पटेल जिला अस्पताल पहुंचे और घायल अनिल से मुलाकात की। उन्होंने मृतक महिला के परिजनों से भी गांव जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। देवस्वरूप पटेल ने कहा, “यह बेहद दुखद और चिंता का विषय है। मैंने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की है। वाघिन को बहुत जल्द पकड़कर गांव से हटाया जाएगा। ग्रामीणों की सुरक्षा सबसे पहले है।” इस घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश शासन के वन विभाग के प्रमुख सचिव से सीधी बातचीत की है और वाघिन को शीघ्र पकड़ने तथा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग ने वाघिन की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।