भारतीय किसान यूनियन ने बिजली कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया,ज्ञापन सौंपा

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली का एक दिवसीय धरना बिजली की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर हुआ। अभी किसानों के खेतों में धान की रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ऐसे में किसानों को पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन पूरे दिन किसान अपने खेतों पर पड़ा रहता है पहले घर पर होता था और बिजली आने पर वह भाग कर खेत पर ट्यूबल पर पहुंच जाता था। लेकिन ग्रामीण और कृषि अब अलग-अलग कर दी है बिजली का शेड्यूल का पता नहीं चलने के कारण किसान अब ज्यादातर खेतों पर दिखाई देता है। विद्युत उपकेंद्र सिलहरी गुलडिया कादरचौक पर 24 घंटे में 4 घंटे बड़ी मुश्किल से लाइट मिलती है लाइन पुरानी होने की वजह से आए दिन तार टूट जाते हैं और हादसे हो जाते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या बिजली घरों पर ज्यादातर लाइनमैन शराबी भर्ती कर लिए गए हैं दिन में भी दारू पीकर अपना समय पास किया और 5:00 बजे अपने घर भाग गए ऐसे ही एक लाइन मेंन संतोष जो विद्युत उपकेंद्र सिलहरी पर तैनात है इस कान से सुनता है और दूसरे कान से निकाल देता है लेकिन बिना पैसे के कार्य नहीं करते इस वजह से किसान ज्यादा परेशान है आजादी के बाद विद्युतीकरण हुआ तभी के तार सिलहरी बिजली घर से खिचे हैं और टूट जाते हैं लेकिन अधिकारी हैं तारों को बदलना नहीं चाहते हादसा हो जाते हैं अधिसासी अभियंता मीटर के यहां अचल सक्सेना कंप्यूटर ऑपरेटर हैं बिजली विभाग में होने पर इस विभाग में ठेकेदारी भी कर रहे हैं जनता का एक भी कार्य खुश होकर नहीं है और जनता से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव बन रही टंकियां की व्यवस्था के लिए सड़क की खुदाई की जाती है इसके बाद पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए 2 इंच मोटी सीसी ठेकेदार द्वारा खुदाई की हुई जगह पर डलवाने चाहिए लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं करते जल जीवन मिशन के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सड़क के सीसी की रिपेयर खाना पूर्ति कर रहे हैं और इसमें सरकारी धन का आपस में बंटवारा कर लिया जाता है और रोड खुदा पड़ा रहता है रिपेयर नहीं कराया जाता जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं गांव-गांव रोड रिपेयर कराए जाएं और ठेकेदार और जल जीवन मिशन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए उझानी मंडी में सचिव और आडतियो की मिली भगत से किसानों को लूटा जा रहा है 15 7.2025 तक मक्का के सरकारी क्रय केंद्र धरातल पर चालू नहीं हुए और किसानों से कर्दा के नाम पर डेढ़ किलो मक्का कर्दा ले रहे हैं 6 R की कॉपी भी नहीं दे देते हैं मंडी सचिव और आडतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि 10 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन जिला मुख्यालय का घेराव करेगी इसके दौरान किसी तरह की कोई भी टूट या छति होती है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की। इस मौके पर प्रताप सिंह हरीश सिंह हरबंस पटेल नवीन अंसारी राजपाल सिंह पूनम गुप्ता मोहम्मद यामीन अखिलेश गुप्ता रजत प्रजापति सतपाल यादव परमानंद यादव प्रदीप गुप्ता सूरजपाल सिंह शेर मोहम्मद मोहम्मद तारीख