बदायूं। शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी के कार्यालय मोहल्ला सोथा में आज शहर कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्षों और पदाधिकारीयों की बैठक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कि आगामी संगठन सृजन पर विचार में किया गया बैठक में शहर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार सिंह एवं योगेश जौहरी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक पर वार्ड अध्यक्षों और पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार सिंह ने कहा की शहर कांग्रेस कमेटी का संगठन संतोषजनक है लेकिन अभी इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है जिससे कि हम मंडलों का जाति के सामंजस्य के अनुसार गठन कर सके। शहर कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर योगेश जौहरी ने कहा कि फ्रंटल विभाग और प्रकोष्ठों के अधिकतर अध्यक्षों के नाम मुझे मिल चुके हैं लेकिन जो बाकी रह गए हैं उनके नाम भी जल्दी से जल्दी सभी पदाधिकारी मिलकर दें जिससे कि फ्रंटल प्रकोष्ठ विभागों का गठन शहर कांग्रेस कमेटी में मजबूती से हो सके। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि मैं शहर कांग्रेस कमेटी में जहां सहयोग की आवश्यकता होगी मैं सहयोग करने के लिए तत्पर हूं। शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि मैं सभी अपने पदाधिकारीयों का आभारी हूं कि जो मुझे अपना वेशकीमती समय निकालकर संगठन सृजन में समय दे रहे हैं। बैठक का संचालन बैठक के आयोजक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी ने किया। बैठक में शहर उपाध्यक्ष वसीम अहमद , शहर उपाध्यक्ष रफत अली अन्ना भाई ,डॉक्टर जावेद साहब, नरेश पाल शर्मा, सत्तार मियां कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरीश कश्यप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।