बिल्सी। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा- 11, 12 मानविकी वर्ग के विद्यार्थियों ने आज एक अनोखा अनुभव प्राप्त किया जब उन्होंने खेत में जाकर देखा कि धान की फसल कैसे उगाई जाती है और कैसे बोई जाती है, कैसे धान के पौधे लगाए जाते हैं, कैसे उन्हें पानी दिया जाता है और किस तरह से उनकी देखभाल की जाती है वहाँ पर उपस्थित किसान भाईयों से उन्होंने फसल को कैसे काटा जाता है और सुखाया जाता है इसी के साथ उन्होंने उगाई जाने वाली फसलों, सिंचाई की स्थिति, उपयोग की जाने वाली कृषि पद्दतियों और विपणन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की | यह एक शैक्षिक दौरा था जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षकों के साथ धान के खेतों में ले जाया गया, जहां उन्होंने किसान भाइयों के साथ मिलकर धान रोपे । जिसका उद्देश्य बच्चों को कृषि और सम्बन्धित फसलों के बारे में जानकारी देना था | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि इससे विद्यार्थियों में खेती से जुड़े कार्यों की समझ पैदा होगी। यह एक तरह का स्क्लि डेवलपमेंट है। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा। यह छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण जीवन, खासतौर से खेती से जुड़े कार्यों का अनुभव दिलाने के लिए अनूठी पहल की गई | विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा यह दौरा बच्चों के लिए बहुत ही रोमांचिक और शैक्षिक अनुभव था बच्चों को कृषि और धान की खेती के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्हें यह भी समझ आया कि कैसे किसान अपनी मेहनत से विभिन्न फसलों को उगाकर हमारे लिए अनाज प्रदान करते हैं और कैसे हमारे देश में कृषि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है फार्मिंग प्रैक्टिकल क्लास के तहत विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ खेतों में फसल रोपनी होती है यह उनकी प्रायोगिक कक्षाओं का ही हिस्सा है | इस अवसर पर तुषा वार्ष्णेय, दीन मोहम्मद सैफी, तृप्ति सक्सेना आदि स्टाफ का विशेष सहयोग रहा |