बरेली। श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान बरेली से कछला गंगा घाट की ओर जाने वाले शिवभक्त कावड़ियों के स्वागत के लिए विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर प्रमुख स्थानों जैसे कि बरेली शहर, सुभाषनगर, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, रामगंगा और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तों की सेवा में स्थानीय लोग तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। भंडारों में हलवा-पूड़ी, चने, फल, शरबत, ठंडा पानी, और विश्राम के लिए छायादार टेंट लगाए गए हैं। कुछ स्थानों पर मेडिकल सहायता और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद कांवड़ यात्रा की सुचारू व्यवस्था हेतु बरेली पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा लगातार मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है। श्रद्धा और सेवा का संगम कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि जनसहयोग, सेवा, और सौहार्द का भी प्रतीक बन गई है। युवा, वृद्ध, महिलाएं सभी मिलकर “बोल बम” के जयघोष के साथ इस आयोजन को भक्ति और सेवा का पर्व बना रहे हैं।