बरेली। सावन मास के पहले सोमवार को लेकर बरेली पुलिस सतर्क हो गई है। डीआईजी अजय कुमार साहनी और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रा और शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। डी आई जी अजय कुमार साहनी और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल साथ में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बरेली के सभी बड़े मंदिरों का दौरा किया। डीआईजी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है, ड्रोन से निगरानी की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।