बरेली। सोमवार की दोपहर में जिलाधिकारी गेट के सामने एक किराना व्यापारी की जेब काट ली, किराना व्यापारी कुतुबखाना पर दुकान का सामान लेने जा रहा था। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव ढका निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र गोधन लाल की जेब कतरे ने जेब काट ली। ओमप्रकाश ने बताया गांव ढका में किराना की दुकान चलाते हैं सोमवार की दोपहर को लाल फाटक होते हुए दुकान का सामान लेने कुतुबखाना जा रहे थे बड़ा डाकखाना के पास एक आदमी लंगड़ाते हुए मिला बोला पैर में चोट है चल नहीं पा रहा हु कचहरी के पास छोड़ देना ओमप्रकाश ने उस आदमी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जिला अधिकारी गेट के पास आए वो जेब कतरे ने जेब काट कर चलती मोटरसाइकिल से कूदकर भाग गया ओमप्रकाश कुछ समझ पाते वो मोटरसाइकिल लेकर गिर गए बहा पर खड़े लोगों ने ओमप्रकाश को उठाया भीड़ लग गई ओमप्रकाश ने जेब में देखा 5 हजार रुपए थे जेब कतरा जेब काट कर ले गया जेब कटरे की तलाश की कुछ पता नहीं लगा।