उझानी। नगर के मोहल्ला बाजार कला निवासी रिद्धि गुप्ता पत्नी शिवम गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी दिनाँक 21-04-23 को कस्बे के ही शिवम गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता से हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही ससुर अनिल गुप्ता,सास देवी गुप्ता ,पति शिवम गुप्ता ,नन्द मुस्कान ,कोमल व देवर ध्रुव गुप्ता दहेज के दस लाख ₹ लिए मुझसे मारपीट करते थे आए दिन मुझे घर से बाहर निकाल देते थे जिसके चलते कई बार सामाजिक लोगों ने मध्यस्थता कराने की कोशिश की लेकिन ससूराल पक्ष के लोगों ने मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया। बीते दिनों मेरे ससुरालियों ने दहेज के दस लाख ₹ नहीं लाने पर मुझे व मेरी 6 माह की मासूम बेटी के साथ मारपीट कर पहने हुए कपड़ों के साथ पुनः घर से निकाल दिया। पीड़िता रिद्धि ने अपने ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की माँग की है!