उझानी। उझानी का आ रहा दूषित पानी ग्रामों में रोकने के लिए धरना स्थल पर 21वें दिन कम क्रमिक अनशन जारी रहा। आज राजाराम जाटव, तेजेंद्र पाल कश्यप हरी बाबू जाटव, सेवा दल के राजाराम क्रमिक अनशन पर प्रातः 10:00 बजे बैठे और सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका आज का अनशन समाप्त कराया सदैव की तरह अनशन समाप्त होने के बाद राष्ट्रगान किया गया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि यह आंदोलन एक 20 साल से चल रही है दूषित पानी आने की गलत परंपरा उझानी नगर पालिका परिषद द्वारा डाली गई थी उसको तोड़ने के लिए चल रहा है और जब तक की इन ग्रामों में यह दूषित पानी रोका नहीं जाएगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर एवं शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इनके साथ कोई राजनीतिक लाभ के लिए नहीं खड़ी हुई है बल्कि हमें सिखाया जाता है कि अगर किसी को कोई तकलीफ है तो उसे तकलीफ में हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए और इसीलिए कांग्रेस इनकी समस्या को समाप्त करने के लिए मजबूती के साथ इनके साथ खड़ी है। धरना स्थल पर संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र पाल सिंह, कमल प्रताप सिंह ,शैलेंद्र कुमार, हरी बाबू, शिशुपाल सिंह, संजीव यादव ,मुनेंद्र पाल सिंह, रामचंद्र सिंह ,गौरीशंकर जाटव, राजकुमार, विक्रम सिंह छोटेलाल ,गंगा प्रसाद, सुरेश पाल कल्लू सिंह, निर्दोष कुमार, नरेंद्र सिंह चंद्रपाल सिंह, सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।