बरेली। गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल,डोहरा रोड परिसर में अंतर्सदनीय इंडोर खेल शतरंज,कैरम और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टेबिल टेनिस प्रतियोगिता एकल बालक वर्ग में सफ़ायर सदन के भूमन्यु सिंह प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान एमरल्ड सदन के अंश खंडेलवाल का रहा ,तृतीय स्थान आदित्य सिंघल रूबी सदन ने प्राप्त किया, चतुर्थ स्थान टोपाज़ सदन के सानिध्य गुप्ता का रहा । एकल बालिका वर्ग में एमरल्ड सदन की निवृत्ति गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान माहिका सक्सेना सफायर सदन का रहा तृतीय स्थान टोपाज़ सदन की चंद्रिका का रहा। रूबी की शताक्षी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। शतरंज में ग्रुप ए के लिए एमरल्ड सदन के पवन पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी और प्रथम स्थान पर कब्जा जमा लिया। शुभांशु टोपाज सदन द्वितीय स्थान पर, रूबी सदन के अद्वित अग्रवाल तृतीय स्थान पर, सफायर सदन के अतीत गंगवार तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप बी में टोपाज़ सदन के ऋषित गोयल प्रथम स्थान पर रहे सफायर सदन के श्रेयांश अग्रवाल द्वितीय स्थान पर एमरल्ड सदन के आरुष तृतीय स्थान पर एवं चतुर्थ स्थान पर रूबी सदन के अथर्व महाजन रहे। कैरम टूर्नामेंट में ग्रुप ए में एमरल्ड सदन की समायरा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान टोपा सदन के दीपांशु पटेल का रहा। सफायर सदन की इशिका गंगवार ने तृतीय स्थान एवं रूबी सदन की अमायरा चतुर्थ स्थान पर रही। ग्रुप बी में टोपाज़ सदन के स्वास्तिक सिंह प्रथम स्थान पर रहे द्वितीय स्थान सफायर सदन के प्रनील अग्रवाल का रहा तृतीय स्थान रूबी के सक्षम पटेल का रहा एवं चतुर्थ स्थान पर एमरल्ड के अरहम रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, युवा निर्देशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना उपस्थित रहे उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतभागियों को पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में खेल शिक्षक विकास शर्मा,योगेंद्र सिंह नेगी, खुशबू गंगवार एवं दामिनी भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।