बदायूं में सरकारी स्कूलों के विलय के खिलाफ आंदोलन तेज करने को बैठकों का सिलसिला जारी

बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों के क्रम में आज परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध स्वरूप प्रदेश के समस्त 75 जिलों के 826 विकास क्षेत्र में शासन की 50 से काम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज करने की नीति के विरोध के क्रम में प्रदेश के समस्त विकास शेत्रों के बॉर्डर लाइन पर छात्र संख्या होने के कारण मर्ज होने वाले विद्यालयों में शिक्षक संघ की प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक कार्य समिति एवं संघर्ष समिति सदस्यों ने संबंधित विकास क्षेत्र के मर्ज होने वाले विद्यालय से संबंधित ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष एवं ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में विद्यालयों के मर्जर होने से होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गई।अभिभावकों से उनके विचार सुने गए। शत प्रतिशत अभिभावकों ने एक स्वर में विद्यालयों को मर्ज न करने की गुहार लगाई। अधिकांश अभिभावकों का कहना था कि छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए दूर स्थित दूसरे गांव में कैसे भेज पाएंगे। यदि विद्यालय का विलय दूसरे स्कूल में हो गया तो हमारे बच्चों की पढ़ाई छूट जाएगी। इसी क्रम में आज जनपद बदायूं के 15 विभिन्न विकास क्षेत्र वार इन विद्यालयों में बैठक संपन्न हुई।
म्याऊं मैं जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा में बैठक संपन्न हुई। समरेर विकास क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव एवं ब्लॉक मंत्री गुरु चरण दास की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय भूडं मजरा करीमगं में भारी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। सलारपुर में ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर छज्जू ने आयोजित बैठक में अभिभावकों ने कहां कि किसी भी हाल में विद्यालय को मर्ज नहीं होने देंगे। सहसवान मे ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव एवं ब्लॉक मंत्री राजेंद्र गुलाटी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कमनपुर भूड मैं शासन की मर्जर संबंधी आदेश के विरुद्ध ग्रामीणों ने भारी रोष व्यक्त किया। वजीरगंज में तहसील प्रभारी विनेश शर्मा एवं ब्लॉक मंत्री सलमान खान के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय मामई मैं संपन्न हुई बैठक में अभिभावकों ने मर्जर आदेश के विरोध में लखनऊ तक जाकर धरने प्रदर्शन की बात कही। दातागंज में ब्लॉक अध्यक्ष पवन यादव एवं ब्लॉक मंत्री माधव सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय कटका छत्तू में संपन्न बैठक में ग्रामीणों में आने वाले समय में माकूल जवाब देने की बात कही।
विकास क्षेत्र आसफपुर की बैठक ग्राम प्रधानों, एसएमसी सदस्यों की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा ने संपन्न हुई। उझानी की बैठक ब्लाक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय नौबत नगला मे हुई। जिसमें ग्रामीणों ने कहां कि सरकार गरीबों से उनका शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। विकास क्षेत्र उसावा की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा एवं ब्लॉक मंत्री अरविंद यादव के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय सरन मई में हुई। विकास क्षेत्र बिसौली की बैठक प्राथमिक विद्यालय नगला झील में संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी बात रखी। विकास क्षेत्र इस्लामनगर की बैठक प्राथमिक विद्यालय लडोली में संपन्न हुई। विकास क्षेत्र जगत की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष डॉ0 पंकज पाठक एवं मंत्री अमित यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय दियुरिया मे संपन्न हुई। जिसमें ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात कही। कादर चौक की ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव एवं ब्लॉक मंत्री तरगीब दानिश के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कलुआ नगला मैं संपन्न हुई। विकास क्षेत्र अंबियापुर की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी एवं ब्लॉक मंत्री राधावल्लभ उपाध्याय के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय गौसम नगर मे संपन्न हुई। विकास क्षेत्र दहगवां में ग्राम प्रधानों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों की संयुक्त बैठक ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर टप्पा मल्सई मैं संपन्न हुई। जिसमें ग्रामीणों ने शासन की इन शिक्षा विरोधी नीतियों के विरोध में आने वाले समय में एकजुट होकर जवाब देने की बात कही।