बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के हाइबे पर बाईक सबार दो लोगों को रोडवेज बस ने मारी टककर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जिसमें दोनों की मौत हो गईं। मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव धन्तिया निवासी शरीफ खां उम्र 65 बर्ष अपने नवासे शहजिल उम्र 20 बर्ष बाईक से फतेहगंज पश्चिमी दवा लेने जा रहे थे।रास्ते में झुमका चौरहा पर बाइक मौड़ते समय रोडबेज बस ने टककर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेजा और रोडवेज को पकड़कर चौकी पर खड़ा कर दिया। इलाज को ले जाते समय शहजिल की रास्ते में मौत हो गईं। नाना शरीफ खां की इलाज के दौरान मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची सीबीगंज पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान हारिस ने बताया की शहजिल अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था नाना की तवियत कुछ समय ख़राब चल रही थी। उन्हें दवा दिलाने बाईक से फतेहगंज पश्चिमी जा रहा था।