बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को त्रिलोक चन्द डिग्री कॉलेज के सचिव एवं प्रबन्धक विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा व डॉक्टर नमिता वर्मा प्राचार्या राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की मौजूदगी में डायरेक्टर देवेन्द्र शर्मा ने डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा को डिग्री कॉलेज के नवीन प्राचार्य के पद पर नियुक्ति प्रदान की जिसमें महाविद्यालय के प्रवक्तागणों एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, ओमेन्द्र चौहान, प्रेमपाल गंगवार, असद अंसारी के अलावा डॉक्टर रूचि रानी, कविता मौर्या, प्रेरणा चौहान, राजवीर सिंह राजपूत, मुनीश पाण्डेय, मुकेश कुमार, सचिन कुमार शर्मा, रंजीत सिंह उर्फ राज वर्मा, आदित्य शर्मा, दीपक पाण्डेय, विशाल दिवाकर नरोत्तम मौर्य, ओमप्रकाश, नेतराम वर्मा आदि मौजूद रहें।