वजीरगंज। क्षेत्र एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किसान मजदूर दम्पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। देर रात्री अचानक महिला की मौत हो गई ,उसका पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और सोमवार सुबह 5 बजे उसकी भी मौत हो गई। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पति-पत्नी की मौत की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ब्लॉक वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मानमई निवासी रजनेश देवी पत्नी देशपाल 28 बर्षीय शनिवार रात्री वर्तन साफ करते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।पत्नी की मौत का सदमा पति देशपाल सिंह 30 बर्ष बर्दाश्त नहीं कर पाया। रोते बिलखते वह सोमवार सुबह 5 बजे बेहोश हो गया और उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। महज 24 घंटे के अंदर पति-पत्नी की मौत से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।उनकी मौत के बाद 12 साल का वेटा अभी के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। उसका रो रोकर बुरा हाल है।पारिजनों के अनुसार वताया गया सदमें से उसकी हालत खराब हो गई एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।मृतक के तीन बच्चे है जिसमें दो लड़का एक लडकी है।