बदायूं।। राम नाथ राम नारायण मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में ’’राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे’’ मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि संस्थान के चैयरमैन डॉ0 राजेश कुमार वर्मा (वरिष्ठ फिजिशियन, जिला अस्पताल, ) रहे। संस्थान के प्राचार्य डॉ0 उदय प्रताप सिंह भास्कर द्वारा मुख्य अतिथि डॉ0 राजेश कुमार वर्मा को फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर एवं संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने जीवन में डॉक्टर्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक डॉक्टर्स को रोगी की जान बचाने के लिए तन-मन-धन से आगे आना चाहिए यही एक अच्छे डॉक्टर का कर्तव्य है। इसके कार्यक्रम के मौके पर निशा शर्मा, निदा परवीन, नवनीत ठक्कर, आकाश चांडक, अभिषेक कुमार, दयाराम, पंकज कुमार, आदि स्टॉफ उपस्थित रहे।