बदायूं। महिलाओं, युवाओं ,बुज़ुर्गों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग के जीवन में अपनी दूरदर्शी सोच से बहुआयामी बदलाव लाने वाले, उत्तर प्रदेश के विकासपुरुष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का जन्मदिवस महिला समाजवादी सभा की अध्यक्ष संतोष यादव के आवास पर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी बहनों ने एक दूसरे को केक खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाइयां और लंबी आयु की प्रार्थना की इस मौके पर मौजूद रहे संतोष कश्यप जिला अध्यक्ष शब्बो खान जया सिंह विनीता कश्यप रिंकी ज्योति वाल्मीकि आरती श्रीवास्तव कमलेश यादव प्रेमवती शाक्य गीता जाटव बृजेश कुमारी बबली यादव अरूणा यादव बबिता कश्यप अनुपम सुभानी सुनीता पाल राजरानी राज बेटी आरती ठाकुर रेखा देवी जसोदा यादव और बहुत ढेर सारी बहनें मौजूद रही।