उझानी। क्रमिक अनशन के दसवे दिन संघर्ष समिति के सदस्य सचिन चौहान, कमल प्रताप सिंह ,राजाराम जाटव, गुड्डू जाटव जोगेंद्र सिंह सोलंकी ग्रामवासी क्रमिक अनशन पर बैठे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन,संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह सोलंकी तेजेंद्र पाल कश्यप ने क्रमिक अनशनकारियों का जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। उपस्थित धरना स्थल पर कामवासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पिछले तक 10 दिनों से प्रशासन ने क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन अनशन कर रहे ग्रामवासीयों की कोई सुध नहीं ली लगता है प्रशासन इस समस्या का निराकरण करने के मूड में नहीं है परंतु कांग्रेस जन एवं ग्रामवासी चुप बैठने वाले नहीं है उनका अगला कदम अब आमरण अनशन का होगा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य इगलास हुसैन ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी इस समस्या को लेकर इन चारों ग्राम वासियों के साथ खड़े रहेंगे । उक्त क्रमिक अनशन कर रहे ग्राम वासियों ने आज 11वें दिन धरना प्रदर्शन पर सुखराम, ओमेंद्र रामकुमार, ,छोटेलाल, महेश, भजनलाल ,हरी बाबू, नागेंद्र सिंह, प्रमोद, बलवीर ,नेपाल सिंह मोतीराम, किशोरवाती, सुमित सोलंकी, अरुण कुमार सैकड़ो ग्राम वासी बैठे । क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन कल भी अनवरत जारी रहेगा।