बदायूं।।राष्ट्रीय समाज पार्टी के बैनर के तले मालवीय आवास पर पाल समाज ने कौशांबी के थाना सैनी तहसील सिराथू ग्राम लोहदा में पाल समाज की नाबालिक 8 वर्षीय बेटी के साथ हुए दुष्कर्म में पीड़ित को न्याय दिलाने औऱ दोषियो को सज़ा दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।ज्ञापन में अपील की गयी की पीडिता को न्याय दिया जाए, दोषियो को सज़ा दी जाए एव निर्दोषों को रिहा किया जाए I धरना प्रदर्शन में रास्ट्रीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पाल, मुनेंद्र पाल, प्रदीप पाल महासचिव, बदन सिंह ज़िलाध्यक्ष होलकर सेना, राजपाल सिंह पाल, मोर पाल, एड. राजेंद्र बघेल, टीतू पाल, रवेंद्र पाल, दिलीप कुमार, शिवम पाल सचिन पाल, मोद प्रकाश पाल, केके पाल, अर्जुन पाल वीर पाल आदि लोग शामिल हुए I