भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में राज्यमंत्री महेश चंद्र चेयरमैन दीपमाला गोयल ने बांटी जरूरतमंदों को रसद सामिग्री

बदायूं। आज भामाशाह सेना के द्वारा दानवीर शिरोमणि भामाशाह के 475वीं जयंती जवाहरपुरी संत टायर एजेंसी पर कार्यक्रम शुभारंभ दानवीर शिरोमणि भामाशाह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया तदोपरांत भामाशाह सेना के सम्पूर्ण संरक्षक मंडल को सम्मान चंदन का तिलक लगा कर पगड़ी व पेटिका पहनाई गयी जयंती के सुअवसर पर मुख्यातिथि राज्यमंत्री महेशचन्द्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि चेयरमैन दीपमाला गोयल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्त कुमार गुप्ता व ज्वालाप्रसाद गुप्ता ने की कार्यक्रम संचालन भामाशाह सेना के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं कौशल गुप्ता ने किया ।


इस सुअवसर पर दिप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा की भामाशाह सेना का निर्माण कर युवाओं को समाज मे एक नयी दिशा और दशा मिलेगी आज के पावन दिन दानवीर भामाशाह का जन्म हुआ था और इस गौरवशाली दिन को भामाशाह जयंती के रूप में भामाशाह सेना के द्वारा मनाकर युवाओं को समाज से जोड़ने का नया मार्ग ध्रुव देव गुप्ता ने खोल दिया है ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने अपने उदबोधन में कहा कि दानवीर भामाशाह किसी जाति विशेष के नही है वे एक सर्वसमाज हितकारी महापुरुष थे उनकी गाथाओं से युवाओं ने आज प्रेरणा लेकर भामाशाह सेना का निर्माण युवावर्ग के लिये सच्चा अच्छा पथ प्रदर्शित करेगा ।जयंती मनाने के बाद भामाशाह सेना के द्वारा राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता चेयरमैन दीपमाला गोयल एवं भामाशाह सेना के सरंक्षक मंडल के करकमलों से ज़रूरतमंद लोगो को रसद खाद्यान सामिग्री के पैकेट वितरित किये गये ।
इस अवसर पर भामाशाह सेना के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता महामंत्री कौशल गुप्ता ने जयंती के उपलक्ष्य पर कहा सेना चंदा उगाई का काम नही करेगी साथ ही समाज के हित मे समाजिक कार्यो को करना इस भामाशाह आर्मी का प्रमुख कार्य होगा ।
इस मौके पर चन्द्रप्रकाश गुप्ता, के०बी० गुप्ता, आरके गोयल, शिवस्वरूप गुप्ता, अजय के गुप्ता, दिलीप गुप्ता एड०, देवध्वनी गुप्ता एड०, राजीव गुप्ता, नवनीत गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, मनोज गुप्ता बिट्टन, अवधेश गुप्ता, पारस गुप्ता, विकास माहेश्वरी, विजय गुप्ता, अंकुर गुप्ता, पलाश गुप्ता, विराज पाठक, पुष्पेंद्र मिश्रा, रमन पटेल अंकित गुप्ता इत्यादि लोग दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे ।