उझानी।नगर के पंजावी कालोनी स्थित भदवार गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज में गूंज के फाउन्डर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजन मैंदीरत्ता ने बताया कि श्री गुरु नानक जी के विचार सुनने से प्रेरित होकर उनके दिमाग में एक खेल आया।जिससे बच्चो में सुनने की क्षमता का विकास किया जाये व उन्हें अध्यात्मिकता से भी जोड़ा।”द प्ले ऑफ लिसनिंग” इस खेल में बच्चो को 15 मिनट का ऑडियो सुनाकर उनसे सुना जायेगा।जिससे बच्चो को सुनकर आत्मसात करने की क्षमता का परीक्षण,मौखिक व लिखित दोनो तरह से लिया जायेगा।यह खेल पाँच वर्गो में खेला जायेगा।कक्षा 6 से 8,कक्षा 9 से 10,कक्षा 10 से 12 ग्रेजुएशन ओपन लेवल। भदवार गर्ल्स कन्या इंटर कालेज में सुनने के खेल की रिहर्सल भी की गई जिसमें निहारिका माहेश्वरी,रिचा यादव,पल्लवी,संजना सागर,अक्षरा माहेश्वरी,निहारिका शर्मा,रितुपाल आदि मौजूद रही।