बदायूं। उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर वि.क्षे. सालारपुर मैं चल रहे समर कैंप में होप यूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को “फिंगर एबेकस” के माध्यम से जोड़ने और घटाने की प्रक्रिया सिखाई गई। इस अभ्यास से बच्चों में मानसिक गणना की क्षमता का विकास होता है, जिससे वे तेज और सटीक गणना करने में सक्षम होते हैं। एबेकस विधि से बच्चों ने गणित को खेल-खेल में समझा और सीखने में अत्यंत रुचि दिखाई। फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ0 कृष्णा सिंह ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। शिविर के दौरान उनकी टीम की सदस्य कुसुम लता के द्वारा अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ भी संचालित कराई गई। जिनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित करना है। विद्यालय की अनुदेशक अंचला गुप्ता एवं शिक्षामित्र इफ्तिखार अहमद ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।