कुंवरगांव। थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने जब से कुंवर गांव थाने का चार्ज संभाला है तभी से वह एक्शन मोड में है उनका कहना है कि किसी कीमत पर खुरापात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।।रविवार को थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने थाने के बीट पुलिसकर्मी , दरोगाओं के साथ मीटिंग की और निर्देशित किया कि क्षेत्र में पांच वर्षों के गौकशी,लूट , डकैती, नकबजनी ,चोरी जैसी घटनाओं में सामिल रहे आरोपियों का सत्यापन किया जाए सभी पुलिसकर्मी अपने हल्का / बीट में सतर्क नजर बनाए रखें जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाएं क्षेत्र की जनता से मधुर संबंध रखें।कोई भी घटना होने पर जनता का सहयोग लें इस दौरान सभी से अपने अपने क्षेत्र की समस्या के बारे पूछा लेकिन किसी ने कोई समस्या नहीं बताई ।वहीं ग्राम पंचायतों के प्रहरी चौकीदारों को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील एवं खुराफाती तत्वों की सूचना पुलिस को अवश्य दें जिससे कोई अप्रिय घटना न हो । पुलिस हमेशा जनता की सेवा में तत्पर पर है ।थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बकरीद का त्योहार क्षेत्र में सकुशल संपन्न कराया कहीं भी कोई विवाद घटना नहीं हुई । क्योंकि उन्होंने पहले से ही कमर कस ली थी और गांव गांव जाकर फ्लेग मार्च किया था ।।