विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम बरेली द्वारा प्लॉग रन एवं एक पेड़ माँ के नाम
बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम बरेली की स्वच्छ भारत मिशन की आई ई सी टीम द्वारा एक विशेष स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महापौर डॉ. उमेश गौतम के नेतृत्व में किया गया जिसमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से पीलीभीत रोड पर डोहरा मोड़ तक प्लॉग रन और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान चलाया गया। प्लॉग रन के दौरान प्रतिभागियों ने दौड़ते हुए सड़क मार्ग की सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया। इसके उपरांत, सड़क के मध्य स्थित डिवाइडर पर वृक्षारोपण किया गया। इस विशेष अवसर पर 250 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिसमें अधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम के समापन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। साथ ही, प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण पर प्रेरणादायक कविताएं भी प्रस्तुत की गईं, जिसने कार्यक्रम को एक सांस्कृतिक एवं संवेदनशील रूप प्रदान किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी पार्षद पति चंद्रपाल राठौर पार्षद प्रतिनिधि हरिओम कश्यप पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता पर्यावरण इंजिनियर राजीव कुमार राठी चीफ एम पी एस राठौर सफाई निरीक्षक विवेक कुमार सिंह नगर निगम के समस्त वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन की सहयोगी संस्था AIILSG की IEC टीम के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, NCAP टीम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर निगम बरेली द्वारा इस प्रकार का आयोजन पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है, जो नागरिकों को स्वच्छता और हरियाली की ओर प्रेरित करता है।













































































