बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं ने अपने आस-पास पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं ने न केवल पौधे लगाए बल्कि पर्यावरण की दयनीय स्थिति के बारे में स्थानीय लोगों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया और बताया कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति धरती माता को नुकसान पहुंचाने और बचाने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने किसानों को उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशकों के बारे में जागरूक किया और उन्हें बेहतर उर्वरता के लिए उपयोग किए जाने वाले कीटनाशकों के बारे में सावधान रहने को कहा क्योंकि इनका मिट्टी पर दीर्घकालिक दुष्प्रभाव पड़ता है। स्वयंसेविकाओं का लक्ष्य है कि वे अपने आस-पास हरियाली पैदा करेंगे और बेहतरी के लिए अपने आस-पास सफाई रखेंगे। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को यह शपथ लेनी चाहिए कि जब भी हम अपने आस-पास कोई प्रदूषणकारी तत्व देखें तो उसे साफ करेंगे क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है।