बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के ‘ईको क्लब’ के शिक्षकों के निर्देशन में एन0सी0सी0 के प्रतिभागियों द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा उन प्रतिभागियों द्वारा उस पेड़ की सुरक्षा एवं वृद्धि की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई। जिसमें कि विद्यार्थियों ने अपनी माँ के नाम पर एक-एक वृक्ष लगाया। इसके पश्चात् शिक्षामंत्री के कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों तथा ईको क्लब के सदस्यों को दिखाया गया। इसके अलावा ‘प्लास्टिक को न कहो’ विषय पर विद्यार्थियों हेतु ‘नारा लेखन’ एवं ‘रंगोली बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ज्ञानवर्धक नारे एवं प्रेरणादायक सुंदर रंगोली बनाई। कार्यक्रम का संचालन अंकुर सक्सेना के निर्देशन में किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण भाग हैं जिनका तेजी से दोहन होने के कारण हमारे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है। अतएव उनके संरक्षण एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करना तथा उनकी सेवा करने के महत्त्व को विद्यार्थियों को समझाना अत्यंत आवश्यक है।