बरेली। मिशन सिंदूर कि सफ़लता पर जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही और कही शर्बत या मिठाई भी बांटी गई है भारत की पाकिस्तान पर विजय को लेकर मिशन रोड गांधी मार्किट के व्यापारियों ने मिशन सिंदूर कि सफ़लता पर और गर्मी को देखते हुए शर्बत की सबील लगाई और राहगीरों को शर्बत पिलाया जिससे लोगों को गर्मी से सुकून भी मिला और प्यास बुझी भाजपा नेता समाज सेवी राष्ट्र जागरण युवा संगठन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शानू काज़मी मिशन मार्किट के अध्यक्ष ज़फ़र अब्बास नक़वी, हाफ़िज़ रज़ा,जावेद अली, ज़ुबैर अली,अलीम हुसैन,हसन रज़ा,मुहम्मद आरिफ़,महेंद्र कुमार, फ़ाहद शेख़ अमन,अरीब नियाज़ी,प्रिंस अंसारी आदि लोगों ने शर्बत बांटा, शानू काज़मी ने कहा हमे हमारे देश की सेना पर गर्व है,जो उन्होंने बहादुरी से पाकिस्तान को मू तोड़ जवाब दिया,भारत सरकार ने और सेना ने दुनिया को दिखा दिया भारत आतंकवादियों का क्या हाल करता है।