बरेली। हज़रत इमाम हुसैन सहित बहत्तर कर्बला के शहीदों के गम का महीना मुहर्रम शुरू होने को एक माह बचा है इस को लेकर शुक्रवार देर रात अंजुमन गुलदस्ता ए हैदरी की एक मीटिंग बृजधाम कॉलोनी रामपुर रोड काज़ी इरफ़ान अहमद उर्फ़ राजू के निवास पर हुई जहां अंजुमन के सदस्यों ने काज़ी इरफ़ान अहमद को अंजुमन गुलदस्ता ए हैदरी का सदर चुना, इरफ़ान अहमद की ओर से अंजुमन का आभार व्यक्त किया गया उन्होंने कहा मुझे अंजुमन द्वारा सदर की ज़िम्मेदारी मिली है मै पूरी ईमानदारी से आपसी इत्तेहाद के साथ अंजुमन के लिए कार्य कर निभाऊंगा, अंजुमन के सदस्यों ने भारी तादात मे उनके निवास पर हार फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया, इस दौरान अंजुमन के सचिव ज़फ़र अब्बास रिज़वी सैफ़ी, अतहर अब्बास नक़वी, सुहान नक़वी, रज़मी नक़वी,अली अब्बास मंजू, सुल्तान जॉन रिज़वी, अफ़ज़ाल हैदर,इमरान नक़वी,अली जाफ़र राजा, अलमास रिज़वी, रिहान ज़ैदी ,अदनान नक़वी, रिज़वान अहमद,नावेद मियां, एडवोकेट ज़मन रिज़वी, प्याम अब्बास नक़वी, पप्पू नक़वी,नजमी नक़वी,मीनू नक़वी,बबलू नक़वी,फ़ाहमिर, कुनाल,फ़रीद,महज़र रकशी रिज़वी, आली रिज़वी, आलीशान आदि लोग शामिल रहे प्रोग्राम की शुरुआत हदीस ए किसा से मौलाना मीसम साहब पिहानी ने की। इधर ऑल इंडिया गुलदस्ता ए हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काज़मी ने बताया मुस्लिम शिया समुदाय मे मुहर्रम की तैयारियों को लेकर आपसी बात चीत प्रोग्राममो की नीतियां शुरू हो गई है।