बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में इस अखण्ड भूमंडल में समस्त जीवों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रकोटसब दिवस पर देश में अमन शांति कायम रखने और युवाओं में सनातन धर्म को जीवन्त बनाये रखने के लिए सुभाषनगर तपेश्वर नाथ मन्दिर प्रांगण में स्थित चित्रगुप्त मन्दिर में प्रार्थना, कथा, पूजन हवन, आरती का आयोजन हुआ, तदु उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में संरक्षक वीरेंद्र रायजादा, बरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, विधान रॉय, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, सचिब सुनील कुमार सक्सेना सक्सेना, महिला अध्यक्ष मीरा मोहन, मंजू लता सक्सेना, महानगर अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सेना, महा. महासचिव मनोहर लाल जौहरी, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, युवा कोषाध्यक्ष संजीब कुमार सक्सेना, गोपाल धूप, रवि सक्सेना, यश सक्सेना, निर्देश कुमार सक्सेना, पूजा सक्सेना, रजनी सक्सेना आदि उपस्थित रहीं, अन्त में पूजा सम्पन्न के बाद अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।