सहसवान । भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय ने किया पोधारोपण और ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली के प्राथमिक विधालय प्रांगण में बेठक का आयोजन कर ग्रामीणो को कोरोना महामारी से बचाव हेतू जागरूक किया साथ ही ग्रामीणो से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं सरकार चाहती है कि प्रत्येक नागरिक को कोबिड़ 19 वेक्सीन का टीका लगना चाहिए कार्यक्र्म के बाद दंड झील पर पौधारोपण किया गया । बाद मे स्वर्गीय संजीव वर्मा उर्फ डब्बू सर्राफ के निवास स्थान गए यहां उन्होंने डब्बू सर्राफ के परिवार जनों से मिल गहरी शोक संवेदना व्यक्त की इस मौके पर डॉ0 इमरान हसन सिद्दीकी,बीडीओ अवध प्रताप सिंह,ओंकार,प्रदीप कुमार,भूपेंद्र,सुशील कुमार उर्फ नीलू, सुभाष गोड,अबढ़र शर्मा,नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी,आदर्श सक्सेना,पियूष महेश्वरी,गोपाल चांडक,सचिन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।