बदायूं। एक युवक की तमंचा लिए हुए तस्वीर सामने आई है। इसमें युवक ने अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाया है। तस्वीर कब और कहां की है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते है। हालांकि तस्वीर उघैती इलाके के युवक की बताई जा रही है। दरअसल, गुरुवार देर रात एक युवक की तस्वीर सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में युवक के हाथ में तमंचा दिखा है। युवक अपने दो दोस्तों के साथ हंसते-खिलखिलाते हुए तमंचा दिखा रहा है। इसी बीच किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली। बताया जाता है कि तस्वीर में दिख रहा युवक उघैती इलाके के गांव रतनपुर का है और तस्वीर किसी समारोह की है। इस तस्वीर के वायरल होने से आम आदमी भी सकते में पड़ गया है। वजह है कि समारोहों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके समारोह में युवक द्वारा खुलेआम तमंचा लेकर तस्वीर खिंचवाना कहीं न कहीं सिस्टम पर सवाल उठा रहा है।