सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने श्रंद्धाजलि अर्पित की

उझानी। सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले में बेकसूर, निहत्थे लोगों की धर्म पूंछकर हत्या करने की कायराना वारदात को लेकर जिला कार्यालय A/155पर जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा के संयोजन में शोकसभा एवं निर्दोष मृतक पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए सभी ने कामना करते हुए परिवार जनों के लिए धैर्य प्रदान करने को ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र रहे।शोक सभा की अध्यक्षता डी पी शर्मा ( पूर्व एअरफोर्स इंजीनीयर) ने की संचालन इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा ने किया। शोक सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला कर छब्बीस से ज्यादा लोगों को मार दिया, जिसके लिए आतंकवादी संगठनों के साथ पाकिस्तान जिम्मेदार है क्योंकि हमले से कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कश्मीर के ऊपर गलत बयानी कर अपने मंसूबों को उजागर कर दिया था, वहीं आतंकवादियों के सरगना सैफुद्दीन ने कश्मीर पर जहर उगला था। आतंकवादियों को पाल पोस कर पाकिस्तान की आई एस आई भारत को लगातार निशाना बनाती रही है चाहें संसद पर हमला हो या फ़िर 26/11को मुंबई का हमला या फिर पुलवामा में हुआ हमला। इस बार आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमला गंभीर है वह निहत्थे थे, निर्दोष थे उनमें एक की शादी फिलहाल ही हुई थी जिसे गोली मारकर उसकी पत्नी से कहा गया अपने आका को जाकर बताओ यह भारत सरकार के लिए चुनौती है बीते कल सरकार ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद किया है, लेकिन दुष्ट पाकिस्तान इतने से बाज नहीं आने वाला अब तो घुस कर आतंकवादी सरगना सैफुद्दीन को मार गिराने की जरूरत है। भिखारी पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाने की हम सब इस शोक सभा में भारत सरकार से मांग करते हैं। सभी मृतकों को भाव भीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिवार जनों को धैर्य की कामना करते हैं। अध्यक्षता करते हुए डी पी शर्मा,संचालक जिला उपाध्यक्षों,मीडिया प्रभारी इं प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि इस घटना से पूरे भारत के नागरिकों में आक्रोश है माननीय प्रधानमंत्री को तत्काल पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए ,मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एबं दो करोड़ रुपये देकर पीड़ित प्रत्येक परिवार को सांत्वना देना चाहिए। राजकीय इंटर कालेज लकर पूर्व प्रधानाचार्य देवेश मिश्रा, पूर्व कर्मचारी नेता ब्रजेश चौहान,आचार्य कृष्णाहरी शर्मा,सुभाष चंद शर्मा,दोनों संघटन की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रानी शर्मा, सेबा निब्रत्त शिक्षिका अर्चना शर्मा,नितिन तिवारी,ड्राइग स्टॉफ एशोशियेशन के ज़िलाअध्यक्ष अनिल मिश्रा, पूर्व बैंक मैनेजर महेन्द्र पाल गुप्ता,गौरव, डा अनुराग शर्मा,अंशुल गुप्ता,आदि ने बिचार व्यक्त किये और मृतकों को मोमबत्ती जलाकर ,2 मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए कामना की।