बदायूं। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में एनसीसी “सी” सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉक्टर सरला चक्रवर्ती द्वारा मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रोफेसर इंदु शर्मा ने कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट परीक्षा में शत प्रतिशत उत्तरीण होने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या डॉक्टर सरला चक्रवर्ती जी ने छात्राओं को कर्मठ रहने तथा अनुशासन में रहकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमारी कैडेट्स भारत माता की सेवा के लिए तैयार हैं वे भविष्य में ऊंचे मुकाम को हासिल करें ऐसी कामना की। एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा श्री यादव ने छात्रों को आगामी परीक्षाओं तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रखने के लिए कहा। मेहनत व अथक परिश्रम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा उनकी सफलता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में “सी” सर्टिफिकेट पास करने वाली समस्त छात्राएं उपस्थित रही। महाविद्यालय की प्रवक्ताओं तथा एन सीसी की कैडेट्स द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में डॉ उमा सिंह गौर, डॉ प्रीति वर्मा डॉक्टर शुभी भसीन ,डॉक्टर पूनम सिंह आदि प्रवक्ताएं उपस्थिति रहीं।