चंदौसी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में अपनी काबलियत का लोहा मनवाने बाली शक्ति दुबे और हर्षिता गोयल से प्रेरित होकर जीनियस गर्ल्स स्कूल की होनहार छात्राओं ने भी यूपीएससी पास कर भारत में बेटियों का वर्चस्व बनाए रखने का संकल्प लिया। यूपीएससी के नतीजे देखकर बुधवार को जीनियस छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह ही प्रार्थना स्थल पर कक्षा चार से सातवीं कक्षा की छात्राओं ने संघ लोक सेवा की परीक्षा नतीजों पर चर्चा करनी शुरू कर दी । प्रथम पांच उत्तीर्ण सूची में तीन बेटियों के नाम देख कर स्कूल में हर कोई उत्साह से झूम उठा। आज सुबह जीनियस स्कूल की प्रार्थना यूपीएससी उत्तीर्ण बेटियों के नाम रही। स्कूल कोऑर्डिनेटर पद्मावती सिंह ने उत्तीर्ण युवतियों के बारे में विस्तार से बताया । उसी समय सभी स्कूली छात्राओं ने पूरे मन , वचन और कर्म से संकल्प लिया कि वे भी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करेंगी और बेटियों की मैरिट सूची में आकर दिखाएंगी। इस पर टीचर मानसी यादव , दिती शर्मा , सोनम , प्रज्ञा ,आकांक्षा व गुंजन आदि सभी ने बेटियों का संकल्प पूरा करने का वादा किया। स्कूली छात्राओं में अदिति , आना , आरोही , ख्याति , प्रतिज्ञा , परिधि , अनुराधा , कोशिका, अनाया ठाकुर , अनुकृति , भव्या, आराध्या, आदि ने अभी से कड़ी मेहनत करने का अपना बुलंद इरादा जाहिर किया । स्कूल प्रबंध ने छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए गए संकल्प में हर समय पूर्ण सहयोग करने को कह कर उत्साहवर्धन किया ।