बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह से मिले। इस दौरान संजीव शर्मा ने कहां कि इस समय भीषण गर्मी हो रही है और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ध्वस्त रहती है। साथ ही शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा भी हीट वेव को दृष्टिगत रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को समय परिवर्तन हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अतः जनपद बदायूं में भी अन्य जिलों की भांति विद्यालय का समय प्रातः 7:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 तक किए जाने की मांग की। अन्य शिक्षक संघ पदाधिकारी ने शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण हेतु भी वार्ता की जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव, अरविंद दीक्षित, के0पी0 सिंह, राजेंद्र गुलाटी, अरविंद यादव, सलमान खान, राधावल्लभ उपाध्याय, रामसेवक वर्मा इंद्रपाल सिंह, विजय कौशिक, योगेश शाक्य, आयुष भारद्वाज समेत तमाम शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।