बरेली। दबंग लोगों ने बिना पैसा दिए जगह का बैनामा करने को कहा पीड़ित द्वारा विरोध करने पर उसकी कनपटी पर तमंचा रख पहले मारपीट की गई फिर उसे खुली चेतावनी दी गई इसके बाद पीड़ित ने उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की परंतु अभी सुनवाई न होने पर पीड़ित ने डरते हुए जिला अधिकारी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चलें थाना इज्जत नगर के पीरबहोड़ा निवासी अहमद मियां पुत्र दूल्हा मियां ने बताया कि वह एक जगह का 1/6 का मालिक है। ढाई वर्ष पूर्व सलमान पुत्र रईस चमन पुत्र कदर खान इरफान पुत्र निसार निवासी पीर बहोंडा इज्जत नगर व रजनीश पुत्र रामस्वरूप निवासी कचोली बिथरीचैनपुर ने जगह पर प्लांट बनाकर उन्हें बेच कर पैसे देने के लिए कहा था जिस पर पीड़ित ने साफ मना कर दिया। इसी से रंजिश मानकर 17 फरवरी 2025 को आरोपी घर पर आकर दवाब बनाने लगे और गाली गलौज शुरू कर दी पीड़ित के न मानने पर सलमान ने सर पर तमंचा टेक दिया और अन्य लोगों ने लात गस से मारपीट शुरू कर दी पीड़ित ने बताया कि आरोपी जाते वक्त धमकी दे गए की अगर बिना पैसा लिए जगह का बैनामा नहीं किया तो हकीकत में गोली मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि वह आरजीएस पर शिकायत कर चुका है परंतु अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने डीएम को शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है एवं सुरक्षा की मांग की है।