बरेली । हर एक महिला में मात्र शक्ति के साथ दैवीय शक्ति को जगाने के लिए सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन एक श्री मद भागवतम कथा का आयोजन कर रही है जो 20 फरवरी से 26 फरवरी तक त्रिवटी नाथ मंदिर में तीन बजे आरम्भ होगी। कलश यात्रा 20 तारीख को त्रिवती नाथ मंदिर के सत्संग भवन से सुबह 9 बजे आरम्भ होगी। इस कथा में धर्म के द्वारा ज्ञान का बीज बोने की पहल की जा रही है जिसमें सभी बहनों और माताओं का सहयोग जरूरी है तभी हम अपनी पापियों से रक्षा कर सकते हैं इस कथा के माध्यम से प्यार, समर्पण, आत्मविश्वास, आत्मरक्षा समझेंगे साथ ही साथ मानसिक , शारीरिक, सामाजिक व आध्यात्मिक तरीके से स्वस्थ व जागरूक कैसे बने हमारे बरेली की सभी देवियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी बेटियों को लेके पहुंचे। यह जानकारी आचार्य विमल कृष्ण महाराज व संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर ऋचा दीक्षित ने दी। प्रेस वार्ता में उपस्थित वंशीधर पाण्डेय, प्राचार्य , श्री त्रिवटी नाथ सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य लीलाधर ,रामनिवास मिश्रा, पुष्पेंद्र, डॉ. कमल मिश्रा, नागेश आचार्य, अनुराग आचार्य,अनिल मुनि, मयंक शंखधार, अनीता थापा, कल्पना सिंह आदि मौजूद रहे।