बरेली। थाना देवरनिया के धर्मपुर गांव के रहने वाले द्वारका प्रसाद का शव तालाब किनारे मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है मृतक द्वारका प्रसाद की पत्नी जावित्री देवी ने थाना कोतवाली देवरनिया में शिकायत की है उनके पति द्वारका प्रसाद तालाब की रखवाली के लिए 12 हजार प्रति माह पर नौकरी करता था और पिछले 6 महीने से उसको तनख्वाह भी नहीं दी थी इसको लेकर मालिकों से इसका कोई विवाद चल रहा था 12 फरवरी को 11:00 बजे इकबाल निवासी कस्बा देवरनिया द्वारका प्रसाद के घर आया और उसकी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया तभी से द्वारका प्रसाद का कुछ पता नहीं चला जब जावित्री देवी ने अपने परिवार वालों को बताया कि उनके पति सुबह से ही गायब हैं तो उन्होंने गुमशुदगी की पुलिस में दर्ज करा दी तलाश करने पर उनके पति की लाश एक तालाब के किनारे पड़ी मिली जिसमें उनके पति की डायरी मोबाइल चप्पल पड़ी थी उनके पति तालाब के दो-तीन फीट अंदर पाए गए उनको निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या की गई है और जो व्यक्ति बुलाकर ले गया था वही जिम्मेदार है पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।